बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'चुनाव पास देख करने लगते हैं विशेष राज्य के दर्जे की मांग' : सुशील कुमार मोदी - ETV Bharat News

Bihar Special Status : बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार के विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को सिर्फ चुनावी स्टंट करार दिया है. सुशील मोदी का कहना है कि चुनाव नजदीक देखकर नीतीश कुमार सिर्फ केंद्र को बदनाम करने की नीयत से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करने लगते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 7:27 PM IST

पटना : राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जब 14 वें वित्त आयोग ने'विशेष राज्य' की अवधारणा को ही अमान्य कर दिया है. अब किसी भी राज्य को विशेष दर्जा नहीं दिया जा सकता. तब इस मुद्दे पर बिहार सरकार का कैबिनेट से पारित प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजना सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट है. इस मरे हुए घोड़े पर नीतीश कुमार कितना भी चाबुक चलाए, घोड़ा दौड़ने वाला नहीं.

'राजनीति कर रहे नीतीश कुमार' : सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज देकर विशेष दर्जा से कई गुना अधिक मदद कर रहे हैं, लेकिन राजद-जदयू यह स्वीकार नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार और लालू प्रसाद केंद्र सरकार में ताकतवर मंत्री रहे, तब इन लोगों ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवाया ? मोदी ने कहा कि महागठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस बताये कि 2004 से 2014 तक मनमोहन सिंह की सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दे दिया?

"नीतीश कुमार की पहल पर यूपीए सरकार के वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने जो रघुरामराजन कमेटी गठित करायी थी, उसने भी 'विशेष राज्य' की मांग को खारिज कर दिया था. जब नीतीश कुमार केंद्र के विरोधी खेमे में रहते हैं, तब चुनाव निकट देख कर केंद्र को बदनाम करने के लिए विशेष दर्जे की मांग पर राजनीति शुरू कर देते हैं."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

'बिहार में बड़ा ढांचागत विकास केंद्र की मदद से ही संभव' :सुशील मोदी ने कहा कि एक लाख करोड़ से अधिक राशि खर्च कर बिहार में जो आधा दर्जन से ज्यादा मेगा ब्रिज और 4-लेन, 6- लेन सड़कों का नेटवर्क तैयार हो रहा है. वह विशेष दर्जा मिलने से कम नहीं है. यहां जो भी बड़ा ढांचागत विकास हुआ, वह विशेष आर्थिक पैकेज और केंद्र की सहायता से संभव हुआ. इससे बिहार के हजारों परिवारों को रोजगार मिला. केंद्र के 1 लाख करोड़ रुपये से कई मेगा ब्रिज और 6- लेन सड़कें बन रही है.

सुशील मोदी ने कहा कि विशेष दर्जा के बिना विशेष केंद्रीय पैकेज से राज्य के 2.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गए. केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में बिहार को उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा 1.02 लाख करोड़ की राशि मिलती है.

ये भी पढ़ें :बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर केंद्र सरकार से अनुरोध, नीतीश कैबिनेट ने पास किया प्रस्ताव

ये भी पढ़ें : 'पत्थर पर सिर पटक रहे हैं नीतीश कुमार', विशेष राज्य दर्जा की मांग पर जीतन राम मांझी का तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details