बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाअष्टमी के दिन CM नीतीश संग कई मंत्रियों ने की पूजा-अर्चना, मां दुर्गा के किए दर्शन - महाअष्टमी

सीएम नीतीश कुमार रविवार को शीतला माता मंदिर, छोटी पटन देवी और अपने क्षेत्र के लगभग सभी पूजा पंडालों का दर्शन किए और मां दुर्गा की पूजा अर्चना की. इससे पहले भी सीएम ने पटना के प्रमुख पूजा पंडालों में जाकर पूजा-अर्चना कर चुके हैं.

नीतीश कुमार

By

Published : Oct 6, 2019, 8:51 PM IST

पटना: पूरे बिहार में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. महाअष्टमी के दिन जहां मां दुर्गा के आठवें रुप की पूजा हुई. वहीं, पूजा-पंडालों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ भी देखने को मिली. इस मौके पर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार लगातार पंडालों में जाकर मां दुर्गा की आराधना करते नजर आए.

सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को शीतला माता मंदिर, छोटी पटन देवी और अपने क्षेत्र के लगभग सभी पूजा पंडालों का दर्शन किए और मां दुर्गा की पूजा अर्चना की. इससे पहले भी सीएम ने कई अन्य पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन किए.

देखें वीडियो

क्या कहते हैं मंत्री?
रविवार को योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी भी मां दुर्गा की पूजा करते दिखाई पड़े. महेश्वर हजारी ने कहा कि वह जगह-जगह जाकर मां दुर्गा की पूजा अराधना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह शहर के कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़े:-https://etvbharat.page.link/9mqhe

बता दें कि बिहार सरकार के अधिकांश मंत्री, विधायक और अन्य बड़े नेता किसी न किसी रुप से मां की पूजा अर्चना में लगे हैं. कुछ लोग अपने घरों पर मां का पाठ कर रहे हैं तो बाकी नेता अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करवा रहे हैं. वहीं, बिहार सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जय कुमार सिंह ने अपने क्षेत्र में भंडारा आयोजित किया. जिसमें मुंबई से कलाकार को बुलाया गया. इसी तरह भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने अपने घर में ही मां दुर्गा की पूजा अर्चना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details