पटनाःहरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को शुभकामना दी है. पूरे बिहार में हरितालिका तीज धूम-धाम से मनाया जा रहा है. आज सुहागन महिलाएं सोलह शृंगार करके अपने पति की लंबी आयु की कामना करेंगी.
पति की लंबी आयु की कामना
राजधानी सहित पूरे प्रदेश में हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी की धूम है. लोग बड़े ही सद्भाव से पर्वों को मना रहे हैं. महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और स्वास्थ्य के लिए हरितालिका तीज का व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं सोलह शृंगार करके भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती हैं. हरतालिका तीज सुहागिन महिलाओं के प्रमुख व्रतों में से एक है.
भगवान शिव की आराधना
ऐसी मान्यता है कि पार्वती को शिव बहुत पसंद थे. उन्होंने शिव को प्राप्त करने के लिए भाद्रपद मास के तृतीया तिथि को निर्जला हठ व्रत किया था. जिसके बाद शिव उन्हें प्राप्त हुए थे. माता पार्वती को शिव को प्राप्त करने की हठ देखकर भाद्रपद मास के तृतीय तिथि को भगवान शिव की आराधना करने को कहा गया था.
10 दिनों तक होती है गणेश पूजा
वहीं, गणेश चतुर्थी के मौके पर भी लोग भगवान गणेश की पूजा कर रहे हैं. भगवान गणेश को ज्ञान, बुद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. भगवान गणेश को गजानन, गजदंत, गजमुख जैसे नामों से भी जाना जाता है. इस पूजा के 16 चरण होते हैं, जिसे शोदशोपचार पूजा के नाम से जाना जाता है. पूजा के दौरान भगवान गणेश के पसंदीदा लड्डू का भोग लगाया जाता है. 10 दिनों तक लोग रोज सुबह शाम भगवान गणेश की आरती नियमित रूप से करते हैं.