पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को दिल्ली जा सकते हैं. सीएम का यह कार्यक्रम अचानक बना है. हालांकि, सचिवालय की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक रूप से सूचना नहीं दी गई है. लेकिन, सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार तीन दिन के दौरे पर दिल्ली रवाना हो सकते हैं.
दिल्ली जा सकते हैं CM नीतीश, PM मोदी और शाह से कर सकते हैं मुलाकात! - केंद्र सरकार से मदद
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद दिल्ली की तीसरी यात्रा होगी. इससे पहले जब केंद्र में सरकार बनी थी तब नीतीश कुमार दिल्ली गए थे और उसके बाद अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. सूत्रों का मानना है कि सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टी नहीं हुई है. बताया यह भी जा रहा है कि बीते दिनों सुखाड़ और बाढ़ से त्रस्त बिहार को लेकर सीएम केंद्र सरकार से मदद की गुहार भी लगा सकते हैं.
CM नीतीश की तीसरी दिल्ली यात्रा
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद दिल्ली की तीसरी यात्रा होगी. इससे पहले जब केंद्र में सरकार बनी थी. तब नीतीश कुमार दिल्ली गए थे और उसके बाद अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. ऐसे में यह तीसरा दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.