बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दर्जनभर मंत्रियों के साथ आज शपथ लेंगे नीतीश कुमार - शपथ ग्रहण का बहिष्कार

आज शाम साढ़े चार बजे के बाद नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. समारोह में बीजेपी और जेडीयू के दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहेगा.

nitish kumar
nitish kumar

By

Published : Nov 16, 2020, 1:29 PM IST

पटनाः बिहार में आज नई सरकार का गठन होने वाला है. इसके लिए राजभवन में 4.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. इसमें नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. साथ ही कई मंत्री भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की शपथ लेंगे. इसके लिए राजभवन को शपथ लेने वाले विधायकों की लिस्ट भेजी जा चुकी है.

इनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा
नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले लोगों में तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, विजेंद्र यादव, विजय चौधरी, मेवालाल चौधरी, शीला मंडल, मंगल पांडे, रामप्रीत पासवान, संतोष सुमन और मुकेश सहनी का नाम सामने आ रहा है. अशोक चौधरी के भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा है.

राजभवन को सौंपी गई विधायकों की सूची
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने 12 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें विधायकों की सूची सौंपी. इस बार जेडीयू कोटे से विधानसभा अध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा. बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री रहे नंदकिशोर यादव को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलेगी.

7वीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे नीतीश
शपथ ग्रहण समारोह में तेजस्वी यादव शामिल नहीं होंगे. आरजेडी ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार किया है. समारोह में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. बता दें कि 6 बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. राज्यपाल फागू चौहान उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details