पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 दिसंबर से एक बार फिर तीसरे चरण की यात्रा पर निकलेंगे. नीतीश कुमार इस बार दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर की यात्रा करेंगे. इसके साथ ही ग्राउंड लेवल पर जाकर योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे और जल जीवन हरियाली के तहत कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे. वहीं चौथे चरण में मुख्यमंत्री रोहतास, भभुआ और कैमूर सहित 5 जिलों की यात्रा करेंगे.
यात्रा से पहले कैबिनेट की बैठक
यात्रा से पहले मुख्यमंत्री मंगलवार को कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं. 12 दिसंबर को नीतीश कुमार दरभंगा में सभा भी करेंगे. चौथे चरण में मुख्यमंत्री 15 दिसंबर को निकलेंगे और 5 जिलों की यात्रा करेंगे. यह जानकारी मुख्यमंत्री सचिवालय के तरफ से दी गई है.