खपुरा के महादलित टोला में झंडोत्तोलन. पटनाःस्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस साल पुनपुन प्रखंड के खपुरा गांव में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जोर-शोर से प्रशासनिक तैयारियां चल रही हैं. खपुरा गांव में 80 वर्ष के लखन चौधरी मुख्यमंत्री के समक्ष झंडोत्तोलन करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर लखन चौधरी काफी उत्साहित हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रत्येक वर्ष किसी न किसी महादलित टोले में जाकर वहां के झंडाेत्तोलन कार्यक्रम में शिरकत करते हैं.
इसे भी पढ़ेंः Masaurhi News: JDU करेगा ग्राम संसद सद्भाव कार्यक्रम, स्वतंत्रता दिवस पर दलित टोलों में बुजुर्ग करेंगे झंडातोलन
"मुख्यमंत्री आगमन को लेकर हम काफी खुश और काफी उत्साहित हैं. हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुख्यमंत्री के समक्ष हम झंडोत्तोलन करेंगे. मुख्यमंत्री जब आएंगे तो हम उनसे मांग करेंगे कि हमारे गांव में नाले के पानी का निकासी हो और चबूतरा बने."- लखन चौधरी, खपुरा गांव में झंडोत्तोलन करने के लिए चुने गये बुजुर्ग
तैयारी में जुटी प्रशासनिक टीमः बहरहाल मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी पूरे दमखम के साथ अपनी टीम के साथ तैयारी में लग गए हैं. मसौढ़ी की एसडीएम प्रीति कुमारी वहां कैंप कर तैयारी का जायजा ले रही हैं. इस मौके पर एसडीएम के साथ भूमि उपसमाहर्ता अमित पटेल, प्रखंड विकास पदाधिकारी मानेनद्र कुमार, अंचल अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी तैयारी में जुटे हैं.
गांव के लोग हैं उत्साहितः कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एसडीएम प्रीति कुमारी ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुनपुन के खपुरा गांव आएंगे. इसकी तैयारी जोर-शोर पर चल रही है. महादलि टोला में बुजुर्ग लखन चौधरी झंडोत्तोलन करेंगे, जिसमें सीएम भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना पर गांव के सभी लोग उत्साहित हैं.