बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव पटना:बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने नीतीश कुमार की हर कोशिश नाकाम साबित होगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेताज बादशाह बताते हुए कहा की नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू देश की अन्य तमाम क्षेत्रियों की तुलना में सबसे कमजोर है. ऐसे में कोई कमजोर और लंगड़ा व्यक्ति भला कैसे मजबूत और राजनीति के पहलवान नरेंद्र मोदी से मुकाबला कर पाएगा.
ये भी पढ़ें: Mission 2024: दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार, आज मल्लिकार्जुन खरगे समेत इन नेताओं से करेंगे मुलाकात
बीजेपी एमएलसी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की तुलना किसी से नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि जैसे हिमालय की तुलना किसी अन्य पर्वत से नहीं हो सकती है, वैसे ही आज की तारीख में देश क्या दुनिया में कोई नेता प्रधानमंत्री के सामने नहीं टिक पाएगा. ऐसे में जो भी कवायद हो रही है, वह विफल ही साबित होगी.
"ये कमजोर आदमी मजबूत आदमी के खिलाफ नेतृत्व बनाने गया है. लंगड़ा लड़ेगा पहलवान से. यह कमजोर आदमी और लंगड़ा आदमी ये जाकर नरेंद्र मोदी के सामने पिट जाएंगे. ऐसे 10-20 बुझे हुए दीपक को मजे पर रख देने से पेट्रोमेक्स और वायपर की तरफ लाइट नहीं कर सकता है. ये कुछ नहीं करेंगे. जिनके अपने घर में रोशनी ना हो, वह दूसरों के घरों में प्रकाश पैदा नहीं कर सकता है"-नवल किशोर यादव, विधान पार्षद, बीजेपी
नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर:आपको बताएं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. उनके साथ जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा भी दिल्ली गए हैं. अपने दिल्ली दौरे के पहले दिन सीएम ने मंगलवार रात आरजेडी चीफ लालू यादव से मीसा भारती के आवास पर मुलाकात की. वहीं दूसरे दिन यानी आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलेंगे. सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी उनकी मुलाकात हो सकती है.