पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुखाड़ को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में नवनिर्वाचित आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय भी शामिल हो सकते हैं. गौरतलब है कि बिहार में भीषण गर्मी से जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
सुखाड़ से निपटने के लिए सीएम नीतीश कुमार कुछ अहम फैसले लेंगे. इससे पहले सीएम ने शनिवार को पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय के ‘संवाद’ में ‘हर घर नल का जल’ एवं ‘घर तक, पक्की गली-नालियां निश्चय’ योजना की समीक्षा बैठक की थी. इसी क्रम में सीएम आज सुखाड़ को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.
सुखाड़ की आशंका
ग्राउंड वाटर लेवल 5 साल में 5 से 10 फीट नीचे गया है. वहीं, कृषि विभाग की तरफ से सुखाड़ की आशंका को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, पिछले साल के सुखाड़ प्रभावित किसानों के आवदेन के जांच कार्य में हुई देरी पर भी चर्चा की जा सकती है. लोकसभा चुनाव के चलते लगी आचार संहिता की वजह से पीड़ित किसानों मुआवजा नहीं मिल सका है.
कई जिले में है पानी की समस्या
इन दिनों कई जिलों में लोगों को काफी समस्या हो रहा है. पीने के पानी के लिए काफी मशक्कत कनी पड़ती है. कई जगहों पर तो लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी कर रहे हैं. जिन जिलों में पानी की सम्या है उनमें दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीवान, औरंगाबाद, पश्चिम चंपारण, पटना(ग्रामीण इलाके) प्रमुख हैं.