बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU का चुनावी शंखनाद: नीतीश कुमार वर्चुअल माध्यम से आज 11 विधानसभाओं में करेंगे रैली

मुख्यमंत्री 12 अक्टूबर को जहां 11 विधानसभा के लिए वर्चुअल रैली करेंगे. वहीं 13 अक्टूबर को 13 विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार के तहत वर्चुअल रैली करेंगे.

nitish-kumar
nitish-kumar

By

Published : Oct 12, 2020, 8:22 AM IST

पटना: बिहार में एनडीए ने चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है. रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गया में चुनावी रैली की. वहीं आज से जदयू के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी सभाओं का आगाज करने जा रहे हैं. नीतीश कुमार फिलहाल वर्चुअल रैली के माध्यम से चुनाव प्रचार करेंगे.

12 अक्टूबर को 11 विधानसभा सीटों के लिए रैली
जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार 12 अक्टूबर को 11 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. सीएम सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया, बेलहर, तारापुर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, शेखपुरा, बरबीघा, नवादा और गोविंदपुर विधान सभाओं के लिए वर्चुअल रैली के माध्यम से चुनाव प्रचार करेंगे. सीएम नीतीश ने 11 अक्टूबर को 2020 में बनने वाली एनडीए सरकार के लिए संकल्प पत्र जारी कर जनता के बीच विकास के कार्यों को नया प्रारूप रख दिया है. युवाओं और महिलाओं के वोट को लेकर इस बार खास ध्यान दिया गया है.

मुख्यमंत्री के सात निश्चय भाग-2

  • युवा शक्ति- बिहार की प्रगति
  • सशक्त महिला- सक्षम महिला
  • हर खेत तक सिंचाई का पानी
  • स्वच्छ गांव- समृद्ध गांव
  • स्वच्छ शहर-विकसित शहर
  • सुलभ संपर्कता
  • सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा

13 अक्टूबर को 24 विधान सभा में रैली
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार चुनाव 2020 के लिए प्रचार में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री 12 अक्टूबर को जहां 11 विधानसभा के लिए वर्चुअल रैली करेंगे. वहीं 13 अक्टूबर को 13 विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार के तहत वर्चुअल रैली करेंगे.

13 अक्टूबर को 11 बजे से इन विधानसभा के लिए रैली

  • मोकाम
  • मसौढ़ी
  • पालीगंज
  • कुर्था
  • जहानाबाद
  • घोसी
  • संदेश
  • अगिआंव
  • जगदीशपुर
  • डुमरांव
  • राजपुर

13 अक्टूबर को 4 बजे से इन 11 विधानसभा क्षेत्र में रैली

  • चेनारी
  • सासाराम
  • करगहर
  • दिनारा
  • नोखा
  • ओबारा
  • नवीनगर
  • रफीगंज
  • शेरघांटी
  • बेलागंज
  • अंतरी
  • झाझा
  • चेकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details