पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 14 नवम्बर को जल संसाधन विभाग में नियुक्ति के लिए चयनित 489 निम्नवर्गीय लिपिक और 485 कनीय लेखा लिपिक को नियुक्ति पत्र (Nitish Kumar will distribute appointment letters) देंगे. कुल 974 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा. इन अभ्यर्थियों का चयन बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किया गया है. इसके अलावा बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अनुशंसित 32 कनीय अभियंताओं को भी जल संसाधन विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है. इस प्रकार कुल 1006 नई नियुक्तियां की गई हैं.
इसे भी पढ़ेंः सरकार! वादा तो था 10 लाख सरकारी नौकरी देने का, अब तक बांटे 15000 नियुक्ति पत्र
श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा कार्यक्रमः नवनियुक्त कर्मियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में किया गया है. समारोह में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहेंगे. समारोह की अध्यक्षता जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा करेंगे.
24 घंटे के अंदर पदस्थापित किया जायेगाः जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि नवनियुक्त कर्मियों की राज्य के सभी 19 मुख्य अभियंता प्रक्षेत्रों में सेवा आवंटन की गयी है. पूरी प्रक्रिया 18 अक्टूबर, 2022 को कंप्यूटर आधारित रेंडमाइजेशन विधि से पूर्ण पारदर्शिता के साथ पूरी की गई है. सोमवार को नियुक्ति पत्र वितरण के बाद इन्हें मुख्य अभियंता प्रक्षेत्र के अधीन विभिन्न कार्यालयों में 24 घंटे के अंदर पदस्थापित कर दिया जायेगा.