भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पटनाः मुंबई में विपक्षी एकता की बैठक (Opposition unity meeting in Mumbai) को लेकर सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दावा किया कि नीतीश कुमार को महागठबंधन तो नहीं लेकिन एक टोला का संयोजक जरूर बनाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने इस महाठबंधन को घमंडिया बताया.
यह भी पढ़ेंःINDIA Alliance Meeting: नीतीश कुमार मुंबई के लिए रवाना, ललन सिंह और संजय झा के साथ बैठक में होंगे शामिल
"नीतीश कुमार का कुछ नहीं हो सकता है. घमंडिया गठबंधन में 22 लोग प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं. लगभग 17 लोग संयोजक बनना चाहते हैं. अब किस पार्टी का संयोजक होगा, यह तो समय बताएगा. जहां तक नीतीश कुमार जी की बात है, उनका यह गठबंधन देश को बांटने का काम कर रहा है. नीतीश कुमार जी को टोला का संयोजक बनाया जाएगा, वे इसी के लायक हैं."-सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
भाजपा ने नीतीश की ली चुटकीः बता दें कि मुंबई में विपक्षी एकता की दो दिवसीय बैठक में शुक्रवार को अंतिम बैठक है. इस बैठक में I.N.D.I.A के संयोजक नाम पर मुहर लगनी है. बैठक के पहले दिन सीएम नीतीश कुमार, लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव सहित कई नेता शामिल हुए. हालांकि लालू यादव और तेजस्वी यादव बैठक से एक दिन पहले ही मुंबई पहुंच गए थे. इसको लेकर भी भाजपा के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार की चुटकी ली थी.
डिनर पार्टी पर सियासतः पहले दिन बैठक के बाद बिहार के सभी नेता I.N.D.I.A के डिनर में भी शामिल हुए. इधर, विपक्षी दलों की बैठक को लेकर सियासत जारी है. भाजपा ने विपक्षी एकता की बैठक को हवा हवाई करार दिया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि वहां ज्यादातर नेता या तो प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं या फिर संयोजक बनने की कतार में खड़े हैं.
कई नेता पीएम पद के दावेदारः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार का कुछ नहीं होने वाला है. इस घमंडिया गठबंधन में 22 लोग प्रधानमंत्री के दावेदार और 17 लोग संयोजक बनने की कतार में हैं. वैसे भी नीतीश कुमार को कुछ हासिल होने वाला नहीं है.