पटनाःपीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि बिहार में विकास कार्यों, सच और विश्वास की जीत हुई है. बिहार ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि वह क्यों लोकतंत्र की जमीन कहा जाता है. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए का एक-एक कार्यकर्ता बिहार के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.
पीएम मोदी ने कर दिया साफ, बिहार में नीतीश के नेतृत्व में ही बनेगी सरकार
पीएम नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए का एक-एक कार्यकर्ता बिहार के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.
नीतीश ही होंगे सीएम
पीएम मोदी के इस वक्तव्य से यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार में एनडीए की अगली सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बनेगी. चुनाव परिणाम में एनडीए को बहुमत तो मिला है, लेकिन बीजेपी गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ऐसे में यह संशय बना हुआ था कि एनडीए से अलगा सीएम बीजेपी से होगा या जेडीयू से.
एनडीए-125, महागठबंधन-110
बता दें कि बिहार में एनडीए के खाते में 125 सीटें आई है. जिसमें बीजेपी 74, जेडीयू 43 और हम और वीआईपी 4-4 सीटें जीती है. महागठंबधन के खाते में 110 सीटें आईं है. जिसमें आरजेडी 75, कांग्रेस 19 और वाम दलें 14 सीटें जीती हैं. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली एआईएमआईएम को 5 सीट, एलजेपी और बीएसपी को एक-एक और एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी को मिली है.