बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गुरु गोविंद सिंह के 353वें प्रकाश पर्व को लेकर तख्त श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे CM नीतीश

इस बार 2 जनवरी को गुरू गोविंद सिंह की जयंती मनाई जा रही है. इसको लेकर पटना में खास इंतजाम किये गये हैं. प्रकाश पर्व को लेकर तख्त श्री हरमंदिर को सजाया गया है. साथ ही कई तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा.

nitish kumar will attend 353rd prakash parv of guru govind singh
नीतीश कुमार.

By

Published : Jan 1, 2020, 11:53 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 11:04 AM IST

पटना: गुरु गोविंद सिंह के 353वें जयंती के अवसर पर आयोजित प्रकाश पर्व में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना सिटी पहुंचे. कार्यक्रम के अनुसार सीएम 11 बजे तख्त श्री हरमंदिर पहुंचे और 353वें प्रकाश पर्व में हिस्सा लिया.

इस बार 2 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की जयंती मना जा रही है. इसको लेकर पटना में खास इंतजाम किये गये हैं. प्रकाश पर्व को लेकर तख्त श्री हरमंदिर को सजाया गया है. साथ ही कई तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. प्रभात फेरी से लेकर गुरु वंदना और गुरु गोविंद सिंह के जीवन पर आधारित कई कार्यक्रम भी पटना सिटी में संचालित किए जाएंगे.

तख्त श्री हरमंदिर साहिब.

प्रशासन की तरफ से किये गये खास इंतजाम
पटना सिटी आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है. प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बता दें कि गुरु गोविंद सिंह सिखों के दसवें और अंतिम गुरु हैं. सिख धर्म के अनुयायी बड़े ही धूमधाम से सभी गुरुओं की जयंती मनाते हैं. हाल ही में कई दिनों तक सिखों के पहले गुरू नानकदेव जी महाराज का 550वां प्रकाश पर्व मनाया गया. इसे लेकर सरकार की तरफ से खास इंतजाम देखने को मिले.

Last Updated : Jan 2, 2020, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details