पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों बिहार के सभी जिले में जल जीवन हरियाली को लेकर यात्रा के साथ-साथ काम की समीक्षा कर रहे हैं. साथ ही इसको लेकर लगातार अधिकारियों के साथ बैठक भी कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम की रविवार को चौथे चरण की यात्रा वैशाली और छपरा में होगी. यहां पर नीतीश कुमार सभा को संबोधित करेंगे और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी करेंगे. साथ ही हाजीपुर के देशी प्रखंड स्थित सेंटर फॉर फ्रूट और जल संचयन योजना का अवलोकन करेंगे.
24 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में समीक्षा बैठक
रविवार को चौथे चरण की यात्रा की शुरुआत के साथ ही मुख्यमंत्री सबसे पहले हाजीपुर जाएंगे. वहां सभा को संबोधित करने के बाद शाम में छपरा में सारण प्रमंडल में सभी जिलों की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद सारण जिले के एकमा प्रखंड की परसा पूर्वी पंचायत के छपिया चौर में किसानों की ओर से किए गए तालाब निर्माण और मत्स्य पालन के अलावा जल संचयन और कृषि के कार्यों की प्रदर्शनी भी देखेंगे. मुख्यमंत्री 23 दिसंबर को शिवहर और सीतामढ़ी में रहेंगे. जबकि 24 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर शिवहर, सीतामढ़ी और वैशाली की विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे.