पटनाःबिहार सीएम नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पटना लौटे हैं. नीतीश कुमार एयरपोर्ट पर उतरते ही स्टेट हैंगर से पैदल ही एयरपोर्ट के बाहर तक आए. कतार में खड़े जदयू कार्यकर्ताओं का उन्होंने अभिवादन किया. कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान साथ में ललन सिंह भी मौजूद थे.
कार्यकर्ताओं में भारी उत्साहःनीतीश कुमार का दिल्ली से लौटने से पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. बिहार के कई जिलों के कार्यकर्ता शनिवार की शाम पटना एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान नीतीश कुमार के स्वागत में ढोल नगारे बजाए गए. नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने का भी नारा लगाया गया.
नीतीश कुमार का भव्य स्वागतःपटना एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार का भव्य स्वागत की गई है. काफी संख्या में कार्यकर्ता और नेता मौजूद हैं. नवादा से आए कार्यकर्ता का कहना है कि हमारे नेता ने खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली है. इससे पार्टी की स्थिति और बेहतर होगी. हमलोग चाहते हैं कि नीतीश जी देश के प्रधानमंत्री बने. पीएम पद के प्रबल दावेदार हमारे नेता नीतीश जी हैं.
"सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली है. हमलोग आज खुश हैं. यही कारण है की एयरपोर्ट पर आए हैं."-रोहित कुमार चंद्रवंशी, युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष