बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम नहीं बनना चाहते थे नीतीश कुमार, विधायकों के दबाव पर स्वीकारी कुर्सी- महेश्वर हजारी - CM Nitish Kumar

जेडीयू की सीटें बीजेपी से कम होने का हवाला देकर नीतीश कुमार सीएम पद के लिए तैयार नहीं हो रहे थे. लेकिन विधायकों ने उनके नाम पर मुहर लगा दी. आज 7 वीं मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

By

Published : Nov 15, 2020, 9:34 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 4:00 AM IST

पटनाः एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद के लिए हामी नहीं भर रहे थे. वे चाहते थे कि इस बार बीजेपी से ही कोई मुख्यमंत्री बने. लेकिन विधायकों ने नीतीश कुमार के नाम पर ही मुहर लगाई. पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी ने बताया कि नीतीश कुमार जेडीयू विधायक की बैठक में भी इस पद के लिए तैयार नहीं हो रहे थे. विधायकों के काफी कहने पर उन्होंने हामी भरी थी.

नीतीश साल 2000 में पहली बार बने था सीएम
नीतीश कुमार आज सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जोकि एक रिकॉर्ड भी होने जा रहा है. नीतीश कुमार 2000 में पहली बार 7 दिनों के लिए मुख्यमंत्री बने थे. फिर फरबरी 2005 में सीएम पद की शपथ लिए, लेकिन बहुमत साबित नहीं करे. जिसके बाद प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लग लगा. 6 महीने बाद चुनाव हुए तो अक्टूबर 2005 में पहली बार पूर्णकालीन सीएम बने.

इस बार एनडीए बड़ी पार्टी
बता दें कि इसबार एनडीए को बहुमत मिला है, लेकिन बीजेपी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इससे पहले तक जेडीयू को बीजेपी से ज्यादा सीटें आती थी. इस चुनाव में बीजेपी के खाते में 74 और जेडीयू के खाते में महज 43 सीटें आई हैं. लिहाजा अटकलें लगाई जा रही था कि इसबार सीएम का चेहरा बीजेपी से ही होगा. लेकिन बीजेपी शीर्ष नेतृत्व में चुनाव परिणाम आने के साथ ही सीएम के लिए नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगा दी थी.

एनडीए में सीएम के नाम पर तो सहमति बन गई, लेकिन डिप्टी सीएम को लेकर बीजेपी की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है. तार किशोर सिंह सिंह को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है, लिहाजा उनके नामों को लेकर अटकलों का बाजार गरम है.

Last Updated : Nov 16, 2020, 4:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details