पटनाः एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद के लिए हामी नहीं भर रहे थे. वे चाहते थे कि इस बार बीजेपी से ही कोई मुख्यमंत्री बने. लेकिन विधायकों ने नीतीश कुमार के नाम पर ही मुहर लगाई. पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी ने बताया कि नीतीश कुमार जेडीयू विधायक की बैठक में भी इस पद के लिए तैयार नहीं हो रहे थे. विधायकों के काफी कहने पर उन्होंने हामी भरी थी.
नीतीश साल 2000 में पहली बार बने था सीएम
नीतीश कुमार आज सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जोकि एक रिकॉर्ड भी होने जा रहा है. नीतीश कुमार 2000 में पहली बार 7 दिनों के लिए मुख्यमंत्री बने थे. फिर फरबरी 2005 में सीएम पद की शपथ लिए, लेकिन बहुमत साबित नहीं करे. जिसके बाद प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लग लगा. 6 महीने बाद चुनाव हुए तो अक्टूबर 2005 में पहली बार पूर्णकालीन सीएम बने.