पटना :रविवार को बिहार की राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आई. जेडीयू की कार्यकारिणी बैठक में नीतीश कुमार ने पार्टी का राष्ट्रीय पद छोड़, इसे आरसीपी सिंह को सौंप दिया. बिहार में जब-जब सियासी उलटफेर होता है. तो उसके पीछे जातीय समीकरण की बात जरूर उठने लगती है. आरसीपी सिंह को मिली जिम्मेदारी पर भी इसकी झलक देखने को मिल रही है.
नीतीश के इस फैसले के बाद बिहार के सियासी गलियारे में लव-कुश समीकरण को लेकर चर्चा तेज हो गई है. जेडीयू और नीतीश कुमार जहां खुद कुर्मी समुदाय से आते हैं वहीं, आरसीपी सिंह भी उसी समाज से आते हैं. वहीं, वे नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं. नीतीश कुमार कुर्मी-कोयरी वोट बैंक को अपना मानते हैं. ऐसे में ये माना जा रहा है कि आरसीपी को सौंपी गई जिम्मेदारी इसी समीकरण की देन है.
पार्टी के चाणक्य हैं आरसीपी सिंह
नालंदा से आने वाले रामचंद्र प्रसाद सिंह नीतीश कुमार के बाद पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखते हैं. उन्हें सुर्खियों में रहना ज्यादा पसंद नहीं है. बिहार चुनाव के दरम्यान भी नीतीश कुमार ने उनके कंधों पर अहम जिम्मेदारी सौंपी. वर्चुअल रैलियों की पूरी बागडोर आरसीपी सिंह के पास रही. यहीं नहीं, पार्टी की रणनीति तय करना, सरकार के लिए नीति बनाना और उन्हें लागू करना, अफसरशाही पर कंट्रोल करना ये सभी काम पर जिम्मा आरसीपी सिंह के पास रहा, जिसे उन्होंने पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया.
नीतीश का मास्टर स्ट्रोक
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने जिस तरह जेडीयू के 6 विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया. पार्टी के नेता इसे गठबंधन धर्म के विरुद्ध मान रहे हैं. माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा में सीटों के मामले में बीजेपी के बड़े भाई की भूमिका में आने से नीतीश असहज थे. लेकिन वो जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. ऐसे में अगर वो कोई कड़ा फैसला लेते तो उनपर बतौर मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के चलते गठबंधन धर्म की मर्यादा का सवाल उठ सकता था इसीलिए नीतीश ने ये मास्टर स्ट्रोक खेल दिया.
गौरतलब हो कि शनिवार को कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने सभी सदस्यों से खुलकर राजनीति करने की बात कही थी. इसके बाद नीतीश कुमार का ये फैसला इस बात का संकेत दे रहा है कि अब जेडीयू किस तरह स्टैंड लेगी और आगे बढ़ेगी. वहीं, बात ये भी उठने लगी है कि नीतीश अब सक्रिय राजनीति से दूरी बनाना चाहते हैं. उन्होंने बिहार चुनाव के प्रचार के दौरान ही ये कह दिया था कि ये उनका आखिरी चुनाव है. हालांकि बाद में उन्होंने इसके अलग मायने बताए थे। माना तो ये भी जा रहा है कि नीतीश ने पार्टी का अध्यक्ष पद आरसीपी सिंह को सौंप कर एक तरह से पारी समाप्ति की घोषणा कर दी है.
आरसीपी संभालेंगे JDU की कमान आईएएस रहते हुए किया नीतीश को प्रभावित
- यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी रहे आरसीपी सिंह पहली बार नीतीश के संपर्क में तब आए जब वो 1996 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के निजी सचिव के रूप में तैनात थे.
- नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के बीच दोस्ती इसलिए भी गहरी हुई क्योंकि दोनों ही बिहार के नालंदा से हैं और एक ही जाति आते हैं.
- नीतीश कुमार आरसीपी सिंह के नौकरशाह के तौर पर उनकी भूमिका से काफी प्रभावित थे.
- नीतीश कुमार जब केंद्र मंत्री बने तो आरसीपी सिंह को अपने साथ ले आए.
- नीतीश कुमार रेलमंत्री बने थे तो आरसीपी सिंह को विशेष सचिव बनाया.
- नवंबर 2005 में नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने तो आरसीपी सिंह को साथ लेकर बिहार भी आए और प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई.
- इसके बाद आरसीपी की जेडीयू में पकड़ मजबूत होने लगी.
- 2010 में आरसीपी सिंह ने वीआरएस लिया, फिर जेडीयू ने उन्हें राज्यसभा के नामित किया. 2016 में पार्टी ने उन्हें फिर से राज्यसभा भेजा.