पटना:वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी शामिल हुए. भोज में जदयू और बीजेपी के मंत्री, विधायकों का आना जाना सुबह से ही लगा रहा. वहीं, मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए लोगों से शांति और सौहार्द बनाने की बनाए रखने की अपील की. इसके साथ ही सीएम ने देशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई भी दी.
वशिष्ठ आवास पर मकर संक्रांति के भोज में बड़ी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता पहुंचे. ऐसे आम लोगों ने भी चूड़ा-दही तिलकुट और सब्जी का स्वाद चखा. भोज में मुख्यमंत्री भी शामिल हुए और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी ने वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ दही-चूड़ा, सब्जी और तिलकुट का स्वाद भी चखा.
पटना से अविनाश की रिपोर्ट मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश वासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी. उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों को शांति-सौहार्द बनाए रखने की अपील की. वहीं, सीएम ने जल जीवन हरियाली को लेकर भी चर्चा की.
मीडिया से मुखातिब होते सीएम नीतीश ये भोज बड़ा अहम
बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है, ऐसे में इस भोज का आयोजन वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर हुआ और उन्हीं के देखरेख में हुआ. लेकिन मुख्यमंत्री की भी इस भोज पर नजर थी. खुद मुख्यमंत्री ने भी 2 दिन पहले वशिष्ठ आवास पर जाकर भोज की तैयारियों का जायजा लिया था. सीएम नीतीश मकर संक्रांति के मौके पर काफी देर तक वशिष्ठ आवास पर मौजूद रहे. उन्होंने कई नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने वहां मौजूद आरजेडी के विधायक फराज फातमी से भी मुलाकात की.