बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nitish Kumar ने खुद को कहा 'फालतू मुख्यमंत्री'! फिर हंसी नहीं रोक पाए लोग - नीतीश कुमार फालतू मुख्यमंत्री

पंचायती राज विभाग के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद को फालतू मुख्यमंत्री बता दिया है. सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह संबोधन बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. अब विपक्षी पार्टियों भी नीतीश कुमार पर तंज कस रही है. पढ़ें, विस्तार से.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 12, 2023, 5:55 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर विपक्ष के निशाने पर रहते हैं. विपक्ष ने इस बार मुख्यमंत्री को उनकी एक बैठक के वीडियो क्लिप के सहारे निशाना साधा है. पंचायती राज विभाग के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद को 'फालतू मुख्यमंत्री' बताते हुए हंस रहे हैं. सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार का यह क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है. विपक्षी पार्टियों नीतीश कुमार पर तंज कस रही है.

इसे भी पढ़ेंः Samrat Choudhary का CM नीतीश पर हमला, 'मेडिकल तौर पर अनफिट आदमी सदन के अंदर नहीं जा सकता'

क्या है मामला: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरुवार 12 अक्टूबर को पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण सबसे पहले बिहार ने करवाया और उसको लेकर वर्ल्ड बैंक ने बिहार सरकार को राशि देने का काम किया है. जब वह पंचायती राज विभाग के द्वारा किए गए कार्यों को बता रहे थे अपने संबोधन में उन्होंने चीफ सेक्रेटरी की जगह चीफ मुख्यमंत्री कह दिया.

विपक्षी पार्टियां काट रही मौजः उसके बाद वहां रहे अन्य लोगों ने इस गलती की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान दिलाया. उन्होंने मुख्य सचिव कहते हुए इसमें सुधार किया. लेकिन, उसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि "मुख्यमंत्री तो हम ही हैं-फालतू"और हंसने लगे. सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब विपक्षी पार्टियां मुख्यमंत्री के संबोधन को लेकर तरह-तरह का बयान भी देना शुरू कर दिया है.

मेमोरी लॉस का लगता रहा है आरोपः इससे पहले भी नीतीश कुमार के संबोधन में कई बार जुबान फिसले हैं और उसको लेकर भी भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मेमोरी लॉस मुख्यमंत्री बताया था. इस बार जिस तरह से संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आप को फालतू मुख्यमंत्री बताया है इसको लेकर भी बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.

इसे भी पढ़ेंः Bagaha News: 'नीतीश कुमार मेमोरी लॉस सीएम'- महागठबंधन के एक साल पूरे होने पर सतीश दुबे का तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details