पटना:चक्रवाती तूफान ‘‘यास‘‘ (Cyclone Yaas In Bihar) के कारण लगातार बारिश और तेज हवा से कई जिले प्रभावित हुए हैं. कई जगहों से जलजामाव, पेड़ गिरने, घर क्षतिग्रस्त होने की खबरें सामने आ चुकी है. ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar)ने लोगों से मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार सावधानी बरतने की अपील की है.
यह भी पढ़ें-यास का असरः तूफान और तेज बारिश के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित
यह भी पढ़ें-बिहार में यास तूफान का असर: कई जिलों में झमाझम बारिश, अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन
सीएम ने की अपील
मुख्यमंत्री ने लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है. साथ ही उन्होंने बताया कि निर्बाध बिजली आपूर्ति और सड़क पर आवागमन जारी रहे एवं जलजमाव न हो इसके लिए संबंधित पदाधिकारीगण मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. बिहारवासियों को भी मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार सावधानी बरतनी चाहिए.