बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: मुख्यमंत्री के बिना सीट बेल्ट लगाए घूमने पर भाजपा ने साधा निशाना, फाइन भरने की मांग - नीतीश कुमार सीट बेल्ट

बाबा बागेश्वर धाम पटना आए थे तो उस समय सीट बेल्ट नहीं लगने पर फाइन किया गया था, उस पर बहुत हंगामा हुआ था. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगा घाटों का निरीक्षण करने के दौरान बिना सीट बेल्ट लगाये गाड़ी में घूमते दिखे. बिहार सरकार के मुखिया ही बिना सीट बेल्ट लगाए घूमते नजर आ रहे हैं तो बीजेपी को हमला करने का एक बड़ा मौका मिल गया है. पढ़ें, विस्तार से.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2023, 10:34 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार 27 अगस्त को गंगा घाटों का निरीक्षण करने निकले थे. गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ पटना के कई घाटों का निरीक्षण किया और निर्देश भी दिये. इस दौरान मुख्यमंत्री गाड़ी पर घूमते नजर आए. लेकिन, जब गाड़ी में घूम रहे थे तो सीट बेल्ट लगाना भूल गए. इसको लेकर भाजपा ने निशाना साधा है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Flood : सीएम नीतीश ने सड़क मार्ग से गंगा घाटों का किया निरीक्षण, अफसरों को किया अलर्ट

"जब बाबा बागेश्वर धाम पटना आए थे और सीट बेल्ट नहीं लगाया था तो उन पर फाइन कर दिया गया था. अब मुख्यमंत्री ही बिना सीट बेल्ट लगाए घूम रहे हैं. आखिर कैमरा की नजर क्यों नहीं पड़ रही है. क्यों नहीं फाइन किया जा रहा है."- अरविंद सिंह, भाजपा प्रवक्ता

सीएम को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिएः भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को भी यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए. इससे अच्छा संदेश जाता है. पटना में इन दिनों 2000 से अधिक कैमरा यातायात नियम को तोड़ने वालों के खिलाफ फाइन कर रहा है. बाबा बागेश्वर पटना आए थे तो उस समय सीट बेल्ट नहीं लगने पर फाइन किया गया था. उन्होंने तंज कसा कि ऐसा तो नहीं कि कैमरा जिसको चाहता है उसको फाइन करता है, जिसको नहीं चाहता है उसको फाइन नहीं लगाता है.

मुख्यमंत्री ने गंगा घाट का निरीक्षण कियाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार 27 अगस्त को गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए पटना के आसपास विभिन्न घाटों पर जाकर जायजा लिया. मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से जेपी गंगा पथ से रानी घाट पहुंचे. मुख्यमंत्री ने पटना लॉ कॉलेज गंगा घाट, गोलकपुर बालू घाट, बहरवा घाट और गांधी घाट के आसपास इलाकों में गंगा नदी के जलस्तर की स्थिति को देखा, इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details