ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में प्रशासनिक फेरबदल, 8 IAS इधर से उधर - IAS officers transferred

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार बनने के बाद पहली बारन 8 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया.

8 IAS अफसरों का किया तबादला
8 IAS अफसरों का किया तबादला
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 9:56 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 10:26 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार बनने के बाद पहली बार बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए हैं. नीतीश कुमार ने बड़ी संख्या में आईएस के वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया. बिहार में नई सरकार के गठन के बाद IAS अफसरों के विभागों में पहली बार फेर-बदल की गई है.

वरिष्ठ IAS सुधीर कुमार को राजस्व परिषद में अपर सचिव के रूप में पदस्थापित किया गया है. उद्योग विभाग में ब्रजेश मेहरोत्रा के पदस्थापन के बाद एस सिद्धार्थ इस विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे. वहीं राज्यपाल के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद को जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. राबर्ट चोंग्थू को राज्यपाल का सचिव बनाया गया है.

in article image
सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश
  • वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार को अगले आदेश तक के लिए अपर सचिव राजस्व परिषद में पदस्थापित किया गया.
  • ब्रजेश मल्होत्रा को उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर पदस्थापित किया गया. मल्होत्रा के पास संसदीय कार्य विभाग का भी अधिक प्रभार बना रहेगा.
  • वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ उद्योग विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया.
  • सिद्धार्थ के पास अब सिर्फ वित्त विभाग की जिम्मेवारी रहेगी. राज्यपाल के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद को स्थानांतरित करते हुए जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया.
  • जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस को ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया.
  • संजीव हंस के पास बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड का अध्यक्ष प्रबंधन निर्देशक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा.
  • सारण कमिश्नरी के आयुक्त रोबोट एल चोंग्थू को राज्यपाल के सचिव पद पर पदस्थापित किया गया.
  • मुजफ्फरपुर के कमिश्नर पंकज कुमार को सारण प्रमंडल का कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
  • स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
  • लोकेश कुमार सिंह वित्त विभाग के सचिव के पद पर भी बने रहेंगे.
Last Updated : Dec 7, 2020, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details