नई दिल्ली/ पटना: जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में सीएम नीतीश कुमार की ताजपोशी हो गई. जेडीयू अध्यक्ष के लिए वो निर्विरोध चुने गए थे. वहीं, जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक पहले राजगीर में होने वाली थी.
नीतीश कुमार दूसरी बार बने JDU अध्यक्ष, हुई ताजपोशी - Nitish Kumar
नीतीश कुमार को जेडीयू की राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप ताजपोशी की गई है. जदयू राष्ट्रीय परिषद ने नीतीश कुमार को 3 सालों के लिए पार्टी का कामकाज सौंपी है.
नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक चल रही है. इसमें जदयू के राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्य, बिहार से सभी विधायक, विधानपार्षद, सांसद और मंत्री बैठक में शामिल है. नीतीश कुमार दूसरी बार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. इससे पहले वो अप्रैल 2016 में कमान संभाले थे.
पार्टी विस्तार पर हुई चर्चा
नीतीश कुमार के दिल्ली आवास पर बुधवार सुबह 2 बैठक हुई. इसमें पार्टी को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई. अलग-अलग राज्यों में जेडीयू का विस्तार इस पर भी चर्चा हुई.इसके साथ झारखंड, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई गई. वहीं, राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार संबोधन भी करेंगे.