नई दिल्ली/पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नीतीश कुमार की बुधवार को दूसरी बार ताजपोशी होगी. दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के बैठक में यह ताजपोशी होगी. जेडीयू अध्यक्ष के चुनाव में उन्हें निर्विरोध चुना गया था.
JDU अध्यक्ष की दूसरी पारी खेलने के लिए तैयार नीतीश कुमार, आज होगी ताजपोशी - जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष
जदयू की करीब 500 सदस्यों वाली राष्ट्रीय परिषद नीतीश कुमार को 3 सालों तक पार्टी का कामकाज सौंपेगी. इससे पहले वो अप्रैल 2016 में कमान संभाले थे.
नई दिल्ली स्थित रफीगंज मार्ग के मावलंकर हॉल में जेडीयू राष्ट्रीय परिषद का बैठक बुधवार को आयोजन किया गया है. इस बैठक में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं. बैठक में जदयू की करीब 500 सदस्यों वाली राष्ट्रीय परिषद नीतीश कुमार को 3 सालों तक पार्टी का कामकाज सौंपेगी. इससे पहले वो अप्रैल 2016 में कमान संभाले थे.
जदयू नेताओं का लगा जमघट
बता दें कि जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्य, बिहार से सभी विधायक, विधानपार्षद, सांसद और मंत्री बैठक में शामिल होंगे . मंगलवार को ही बिहार के सभी जेडीयू विधायक, सांसद, मंत्री, प्रवक्ता दिल्ली पहुंच चुके हैं. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री पार्टी नेताओं को संबोधित करेंगे. इस बैठक में दिल्ली सहित बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति पर बात होगी.