रांची/पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीति के साथ-साथ दोस्ती भी निभाते हैं. अब वे कॉलेज के दिनों के मित्र सरयू राय को जमशेदपुर पूर्व सीट पर समर्थन करते नजर आएंगे. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार सरयू राय के पक्ष में प्रचार करने जमशेदपुर आएंगे. उनके इशारे पर ही जेडीयू की तरफ से किसी को भी जमशेदपुर की किसी सीट से उम्मीदवारी नहीं दी गई है.
CM नीतीश कुमार करेंगे सरयू राय के लिए प्रचार, जमशेदपुर में निभाएंगे दोस्ती - नीतीश कुमार भी आए समर्थन
सरयू राय के समर्थन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आ गए हैं, नीतीश कुमार सरयू राय के पक्ष में प्रचार करने जमशेदपुर आएंगे. उनके इशारे पर ही जेडीयू की तरफ से किसी को भी जमशेदपुर की किसी सीट से उम्मीदवारी नहीं दी गई है.
सरयू राय के समर्थन में काम करेगा जेडीयू
वहां के स्थानीय नेताओं ने सोमवार को माना था कि पार्टी की तरफ से इशारा किया गया है कि सरयू राय के समर्थन में काम करना है. दरअसल, नीतीश इस बात से चिढ़े हुए हैं कि सरयू राय को टिकट से बेदखल करने में अन्य कारणों के साथ-साथ उनके साथ मित्रता को भी आधार बनाया गया है. क्योंकि वहां एक पुस्तक विमोचन समारोह का जिक्र किया गया जबकि उस समय बिहार में बीजेपी के साथ सरकार बन चुकी थी.
निर्दलीय मैदान में उतरे हैं सरयू राय
बता दें कि बीजेपी ने सरयू राय को जमशेदपुर पश्चिमी से टिकट नहीं दिया था. इसके बाद सरयू राय ने रघुवर सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया और नामांकन के आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिला कर दिया.