पटना:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi) ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बिहार की महागठबंधन सरकार और सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए करारा हमला बोला. जी-20 मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक में जदयू-राजद के नेता शामिल नहीं हुए. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी से नजर चुरा रहे हैं. तंज कसते हुए कहा कि अब उनके बिहार आने पर क्या मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल के अनुसार पीएम का स्वागत करने भी नहीं जाएंगे? क्या वे केंद्र सरकार की उन बैठकों में नहीं सम्मिलित होंगे. जिसमें प्रधानमंत्री उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें : बोले सुशील मोदी 'MP की तरह बिहार अतिपिछड़ा आयोग ने रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं की?'
बिहार की छवि खराब होगी :पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऐसे रवैये से राज्य का नुकसान होगा और बिहार की छवि खराब होगी. किंतु नीतीश कुमार को इसकी चिंता नहीं है. ऐसा अहंकारपूर्ण व्यवहार राजनीतिक जीवन में उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत को जी-20 का नेतृत्व मिलने के उपलक्ष्य में बिहार सहित देश भर में 200 से ज्यादा कार्यक्रम होने वाले हैं. क्या नीतीश कुमार इन कार्यक्रमों में भी असहयोग करेंगे? यदि ऐसा हुआ, तो यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण होगा.
"नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो बार धोखा दिया. उनमें पीएम के सामने पड़ने की हिम्मत नहीं इसलिए जी-20 मुद्दे पर बुलायी गई सर्वदलीय बैठक में न मुख्यमंत्री गए, न जदयू अध्यक्ष ललन सिंह शामिल हुए. राजद ने भी इस बैठक में भाग नहीं लिया. जी-20 मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक में जदयू-राजद के नेता शामिल नहीं हुए." - सुशील कुमार मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी राज्यसभा सांसद
ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर जल्दबाजी में निकाय चुनाव किया गया घोषित: सुशील मोदी