पटनाःबिहार की राजनीति में लोकसभा चुनाव 2024(Lok Sabha Election 2024) की तैयारी जोरों पर है. जब सीएम नीतीश कुमार BJP से अलग होकर RJD के साथ सरकार बनाए तब से विपक्ष को एकजुट करने में जुट गए. जिस तरह नीतीश विपक्ष को एक करने में लगे हैं इससे यह बात सामने आती रही है कि नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार होंगे. लेकिन नीतीश कुमार शुरू से मना करते आ रहे हैं कि वे पीएम कैंडिडेट नहीं है. इधर, राहुल गांधी का पीएम कैंडिडेट को लेकर नाम सामने आया है, जिसके बाद सिसायत तेज हो गई है.
यह बी पढ़ेंः'सबको सब चीज की जानकारी नहीं होती.. बात करेंगे उनसे', शराबबंदी को लेकर मांझी की मांग पर बोले नीतीश
सियासी माहौल गरमः दरअसल, नीतीश कुमार के अलावा राहुल गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा का भी मुख्य उद्देश्य विपक्ष को एकजुट करना है. राहुल गांधी ने सभी विपक्ष को इस यात्रा से जुड़ने का आह्वान किया है. ऐसे में सवाल उठता है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जाएगा या राहुल गांधी चुनाव का नेतृत्व करेंगे. ऐसे में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है. कहा कि 2024 का पीएम चेहरा राहुल कुमार होंगे. कमलनाथ के इस बयान से बिहार में सियासी माहौल गरमा गया है.
विपक्ष को एक करना उद्येश्यः नजब से नीतीश कुमार BJP से अलग हुए विपक्षी को एक करने में जुटे थे. नीतीश ने खुद तो नहीं लेकिन उनके नेता और कार्यकर्ता दावा करते रहे हैं कि 2024 का पीएम नीतीश कुमार होंगे. जिसपर कई बार नीतीश कुमार ने इसे मना भी किया है. लेकिन इस बीच राहुल गांधी का पीएम कैंडिडेट का नाम सामना आया है. जिसपर नीतीश कुमार ने हामी भरी लेकिन जनता इसको पचा नहीं रही है. सीएम ने कहा कि राहुल गांधी के पीएम कैंडिडेट से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन वे खुद पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं. उन्होंने साफ किया कि उनका मकसद सिर्फ विपक्ष को एक करना है.