नई दिल्ली/पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar Statement On Punjab CM ) ने शुक्रवार को दिल्ली पहुंचने पर पंजाब के सीएम चन्नी और कांग्रेस पार्टी पर फिर निशाना साधा है. चन्नी के 'भइया' वाले बयान (punjab cm comment on bihari people) पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि, पता नहीं किस तरह के व्यक्ति हैं, जिनको पार्टी ने मौका दिया है. कुछ जानते ही नहीं. उन्होंने ऐसा कह कर अपना नुकसान कर लिया है.
पढ़ें-पंजाब CM चन्नी के 'भैया' वाले बयान पर बिहार में बवाल, JDU ने खोला मोर्चा
"चन्नी ने बहुत गलत बयान दिया है. बिहार के कितने लोग पंजाब में रहकर वहां के लोगों की सेवा करते हैं. कोई विदेश जाकर उनके कामों को संभालते हैं. बिहार का कितना महत्व है. गुरु गोविंद सिंह का जन्म बिहार में ही हुआ था. कितनी बड़ी संख्या में पंजाब के लोग हर बार बिहार आते हैं. यहां के लोग उनका स्वागत करते हैं."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
उन्होंने 350वें प्रकाश उत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि सभी ने देखा है कि बिहार में साल 2017 में कितना बड़ा आयोजन हुआ था. उसके बाद भी लगातार आयोजन हो रहा है. लोग कितना प्रसन्न होते हैं. अब पता नहीं चन्नी किस तरह के व्यक्ति हैं, जिनको मौका दे दिया है पार्टी ने, इन्हें कोई जानकारी ही नहीं है. ऐसा बोलकर उन्होंने अपना नुकसान किया है. उनको कुछ मालूम ही नहीं है. पंजाब के लोगों का वहां से प्रेम का भाव है.