बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चन्नी के 'भैया' पर बोले CM नीतीश, 'पता नहीं कांग्रेस ने किसे दे दिया मौका, अपना ही नुकसान कर लिए' - चन्नी के भइया वाले बयान पर नीतीश कुमार

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के विवादित बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Attacked Punjab CM Channi) ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पता नहीं किस तरह के व्यक्ति हैं, जिनको पार्टी ने मौका दिया है. कुछ जानते ही नहीं. चन्नी ने ऐसा कह कर अपना नुकसान कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

CM Nitish Kumar Attacked Punjab CM Channi
CM Nitish Kumar Attacked Punjab CM Channi

By

Published : Feb 18, 2022, 12:11 PM IST

नई दिल्ली/पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar Statement On Punjab CM ) ने शुक्रवार को दिल्ली पहुंचने पर पंजाब के सीएम चन्नी और कांग्रेस पार्टी पर फिर निशाना साधा है. चन्नी के 'भइया' वाले बयान (punjab cm comment on bihari people) पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि, पता नहीं किस तरह के व्यक्ति हैं, जिनको पार्टी ने मौका दिया है. कुछ जानते ही नहीं. उन्होंने ऐसा कह कर अपना नुकसान कर लिया है.

पढ़ें-पंजाब CM चन्नी के 'भैया' वाले बयान पर बिहार में बवाल, JDU ने खोला मोर्चा

चन्नी के बयान पर भड़के सीएम नीतीश

"चन्नी ने बहुत गलत बयान दिया है. बिहार के कितने लोग पंजाब में रहकर वहां के लोगों की सेवा करते हैं. कोई विदेश जाकर उनके कामों को संभालते हैं. बिहार का कितना महत्व है. गुरु गोविंद सिंह का जन्म बिहार में ही हुआ था. कितनी बड़ी संख्या में पंजाब के लोग हर बार बिहार आते हैं. यहां के लोग उनका स्वागत करते हैं."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

उन्होंने 350वें प्रकाश उत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि सभी ने देखा है कि बिहार में साल 2017 में कितना बड़ा आयोजन हुआ था. उसके बाद भी लगातार आयोजन हो रहा है. लोग कितना प्रसन्न होते हैं. अब पता नहीं चन्नी किस तरह के व्यक्ति हैं, जिनको मौका दे दिया है पार्टी ने, इन्हें कोई जानकारी ही नहीं है. ऐसा बोलकर उन्होंने अपना नुकसान किया है. उनको कुछ मालूम ही नहीं है. पंजाब के लोगों का वहां से प्रेम का भाव है.

पढ़ें- CM चन्नी के 'यूपी बिहार के भइये' वाले बयान का जनता देगी जवाब, किया गया है हमारा अपमान: शाहनवाज

प्रियंका गांधी ने क्या कहा था:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रूपनगर में चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि पंजाब के बहनों-भाइयों जो आपके सामने है, उसे ठीक से पहचानो. आपमें बहुत विवेक है. समझदारी है. उस समझदारी का इस्तेमाल करो. पंजाब पंजाबियों का है. पंजाब को पंजाबी चलाएंगे. अपनी सरकार बनाओ. ये बाहर से जो आते हैं. आपके पंजाब में उन्हें सिखाइए पंजाबियत क्या है. बनावटी पगड़ी बांध कर कोई सरदार नहीं बना जा सकता. उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी और बरिंदर ढिल्लों की तरफ इशारा कर कहा कि यह समझना होगा कि असली सरदार कौन है.

पढ़ें- पंजाब में 'यूपी-बिहार के भैय्ये' और 'काला' पर घमासान, विवादों में प्रियंका-चन्नी

'यूपी-बिहार के भैय्या'…चन्नी का बयान :कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की इस बात से पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जोश में आ गए और उन्होंने कहा कि यूपी, बिहार (Channi up bihar bhaiya) और दिल्ली वालों को यहां राज नहीं करने देंगे और न ही पंजाब में फटकने देंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details