बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAA पर बोले नीतीश कुमार- सुप्रीम कोर्ट में है मामला, अब बयानबाजी का कोई मतलब नहीं - Citizenship Amendment Act

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सीएए पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. सीएम ने कहा कि सीएए संवैधानिक है या असंवैधानिक इसका निर्णय अब सुप्रीम कोर्ट करेगा.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

By

Published : Jan 28, 2020, 5:36 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएए को लेकर प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है इसलिए बेवजह हल्ला मचाना सही नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील भी की वे शांतिपूर्वक रहें और न्यायालय के फैसले का इंतजार करें.

दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाएं केंद्र सरकार और सीएए के खिलाफ नारेबाजी कर रही हैं. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सीएए पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. सीएम ने कहा कि सीएए संवैधानिक है या असंवैधानिक इसका निर्णय अब सुप्रीम कोर्ट करेगा.

सीएम नीतीश कुमार का बयान

ये भी पढ़ें: CM नीतीश का pk को दो टूक- 'जहां जाना है जाइए और अपनी दुकान चलाइए'

'भड़काने वाले लोगों से बचने की जरूरत'
सीएम नीतीश कुमार ने सीएए को लेकर ये भी कहा कि इसको लेकर कुछ भ्रम भी फैलाए जा रहे हैं इसलिए लोगों को सावधान होने की जरूरत है. सीएए पर हंगामा करने से केवल देश का माहौल खराब हो रहा है. बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग की तरह बिहार के भी कई जिलों में लगातार सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details