पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने फिर दोहराया है किजातीय जनगणना (Caste Census) होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अब केंद्र ने चुकि अपने स्तर से इसे कराने से मना कर दिया है तो जल्द ही सभी दलों के साथ बैठकर हम लोग आगे का फैसला लेंगे.
ये भी पढ़ें: बोले नीतीश कुमार- नीति आयोग में कौन लोग काम करते हैं, अबकी बार जाऊंगा तो पूछूंगा
पटना में जनता दरबार के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मेरा तो अभी भी मानना है कि केंद्र सरकार को इस पर विचार करना चाहिए, लेकिन केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने तो पहले भी कहा था कि सारी स्थिति को देखते हुए कोई निर्णय लेंगे.
सीएम ने कहा कि बिहार से लगभग सभी दल चाहते हैं कि जातीय जनगणना होनी चाहिए. आगे इस पर अब क्या करना चाहिए, इसको लेकर सभी दलों से बातचीत की जा रही है. आगे सभी लोग मिल-बैठकर इस पर जरूर बात करेंगे. सर्वसम्मति से ही कोई निर्णय लेंगे. एक-एक चीज पर सहमति के बाद ही फैसला लेंगे. नियम-कानून का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा.