बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर CM नीतीश ने लिया जल, जीवन, हरियाली अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प - सीएम नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी राजधानी के गांधी मैदान में झंडोतोलन किया. वहीं उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धरती के जलवायु में परिवर्तन आ रहा है. हम सबको अपने तरफ से इस धरती के लिए कुछ करना होगा. इसके बाद सीएम ने नीतीश कुमार ने बिहार में जल, जीवन, हरियाली अभियान को आगे बढ़ाने का संक्लप लिया.

जल जीवन हरियाली अभियान

By

Published : Aug 15, 2019, 11:35 PM IST

पटना:आजादी के जश्न को पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान से झंडोतोलन के बाद जल जीवन हरियाली अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. वहीं, अन्य जिलों में इस अभियान से जुड़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया.

हरियाली अभियान की शुरुआत

दरअसल, देश अपने आजादी का 73वां वर्ष मना रहा था. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी राजधानी के गांधी मैदान में झंडोतोलन किया. वहीं उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धरती के जलवायु में परिवर्तन आ रहा है. हम सबको अपनी तरफ से इस धरती के लिए कुछ करना होगा. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से चलाये गये जल, जीवन, हरियाली अभियान को बिहार में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. वहीं, उनके साथ इस अभियान में सभी लोगों ने साथ देने का वचन दिया.

73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हरियाली अभियान की शुरुआत

लोगों ने लिया धरती बचाने का संकल्प
सीएम नीतीश कुमार के इस अभियान से राज्य के कोने-कोने से लोग जुड़ने लगे हैं. वहीं फुलवारी शरीफ के नगर परिषद के नगर अध्यक्ष आफताब आलम ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहले झंडोतोलन किया. इसके बाद परिषद कार्यालय के परिसर में वृक्षारोपण कर सीएम नीतीश कुमार के जल, जीवन, हरियाली अभियान को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दिया. वहीं, इस मौके पर वहां मौजूद तमाम जन प्रतिनिधियों और आम लोगो से नगर अध्यक्ष आफताब आलम ने एक-एक वृक्ष लगाने की अपील भी की.

पर्यावरण ही जीवन है

पेड़ में कच्चा सुता बांधकर लिया सुरक्षा का संकल्प
सारण जिले में 15 अगस्त के अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्वच्छ भारत अभियान और हरियाली कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रमुख सविता देवी ने गुब्बारे उड़ाकर किया. इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो हरियाली योजना की शुरुआत की है, उसको हम सबको मिलकर आगे बढ़ाना होगा. इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक पौधा लगाना होगा.

देश में पर्यावरण को लेकर कर रहे हैं जागरुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details