पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया में उर्स के मुबारक मौके पर हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की. उन्होंने राज्य में अमन-चैन और तरक्की की दुआ मांगी. इस दौरान नीतीश ने कहा कि कश्मीर में बिहार के लोगों के साथ अन्याय (Targeted killing of Bihari in Jammu-Kashmir) नहीं होने देंगे.
यह भी पढ़ें-कश्मीर में मारे गए 2 श्रमिकों का पार्थिव शरीर लाया गया पटना, Dy. CM ने परिजनों को दी सांत्वना
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'उर्स के मुबारक मौके पर अनेक वर्षों से मुझे यहां आने का अवसर मिलता रहा है. यहां आकर मुझे काफी प्रसन्नता होती है. हमारी कामना है कि समाज में प्रेम और भाईचारे का माहौल बना रहे. सभी लोग एकजुट होकर राज्य और देश के विकास में अपना योगदान दें. लोगों के बीच आपस में प्रेम एवं सद्भाव हो और सभी लोग मिलकर रहें.'
जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, हमने वहां के उप राज्यपाल से बात की है. उप राज्यपाल ने भरोसा दिलाया है कि बिहार के लोगों की सुरक्षा को लेकर जो कुछ भी संभव होगा किया जायेगा. मृतकों के आश्रितों को राज्य सरकार की तरफ से हरसंभव मदद दी जा रही है.'
"जम्मू-कश्मीर के हालात पर हमारी नजर बनी हुई है. वहां की सरकार और प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों से लगातार बातें हो रही हैं. कश्मीर में जो कुछ बेहतर हो सकता है उसके लिए हम लगातार लगे हुए हैं. इसके बारे में हमारी सरकार क्या कर रही है यह सबको पता है. बिहारियों के साथ जो भी अन्याय हुआ है, उसके बाद लगातार हमारी सरकार लोगों की सुरक्षा के प्रति वहां की सरकार से संपर्क में है. कश्मीर में हर जगह के लोगों की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
मजार में दुआ मांगते नीतीश कुमार. बता दें कि खानकाह-ए-मुजीबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना मिनहाजउद्दीन कादरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य की सुख शांति एवं समृद्धि के लिये दुआ करायी. चादरपोशी से पहले मुख्यमंत्री ने खानकाह मुजीबिया के पीर सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद शाह मोहम्मद अयातुल्लाह कादरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद रामकृपाल यादव, बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो. इरशादुल्लाह और फुलवारीशरीफ नगर परिषद के अध्यक्ष मो. आफताब आलम उपस्थित थे.
मजार पर चादरपोशी करते नीतीश कुमार. यह भी पढ़ें-चार खनिज ब्लॉक से बिहार की अर्थव्यवस्था पकड़ेगी रफ्तार, खुलेंगे रोजगार के द्वार