बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM ने की गंगा उद्वह योजना की समीक्षा, तय सीमा में काम पूरा करने का दिया निर्देश - Ganga Udvah Yojana

सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गंगा उद्वह योजना (Ganga Udvah scheme) की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए तेजी से काम करें. जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग आपस में समन्वय बनाकर इस पर काम करें.

Nitish Kumar reviews Ganga Udvah scheme
Nitish Kumar reviews Ganga Udvah scheme

By

Published : Oct 6, 2021, 6:10 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत पेयजल के लिएगंगा उद्वह योजना (Ganga Udvah scheme) के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) के सचिव संजीव हंस ने योजना के कार्य की प्रगति के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया. उन्होंने बताया कि मूल योजना का कार्य मार्च 2022 तक पूर्ण हो जाएगा और जल वितरण का कार्य जून 2022 तक आरंभ करने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें: बदहाल है नीतीश और लालू को राजनेता बनाने वाली पटना युनिवर्सिटी, शिक्षकों तक का घोर अभाव

संजीव हंस ने हथीदह-मोकामा में इन्टेक वेल-सह-पंप हाउस, मोतनाजे स्थित डिटेंशन टैंक-सह-पंप हाउस, मोतनाजे स्थित जल शोधन संयंत्र, राजगीर जलाशय अर्दन डैम, तेतर जलाशय अर्दन डैम एवं अबगिल्ला मानपुर स्थित जल शोधन संयंत्र के कार्य की भौतिक प्रगति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में राजगीर, गया और बोधगया में और द्वितीय चरण में नवादा शहर के लिए इस जलापूर्ति योजना पर काम किया जा रहा है. हथीदह-मोतनाजे तेतर अबगिल्ला तक कुल 150 किलोमीटर की पाइप लाईन में से लगभग 118 किलोमीटर पाईप बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर, गया, बोधगया और नवादा में गंगा उद्वह योजना के तहत सभी लोगों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराया जाएगा. इस योजना को पूर्ण करने को लेकर जो समय सीमा निर्धारित की गई है, उस लक्ष्य पर तेजी से काम करें. स्पॉट पर जाकर एक-एक चीज का आकलन करें, ताकि सभी लोगों को जलापूर्ति सुनिश्चित हो सके. जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग और नगर विकास और आवास विभाग आपस में समन्वय बनाकर इस पर काम करें. नवादा में भी जलापूर्ति योजना का काम तेजी से शुरू करें.

ये भी पढ़ें: नीति आयोग की रिपोर्ट से खफा सीएम नीतीश, बोले- रिपोर्ट वास्तविक अध्ययन नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर में विकास के कई कार्य किए गए हैं. वहां आबादी तेजी से बढ़ रही है. बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति हेतु योजना बनाकर काम करें. भू-जल स्तर को मेंटेन रखना है, इसके लिए लोगों को प्रेरित करते रहें.

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित वरीय अभियंतागण उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details