बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली की प्रगति को लेकर CM नीतीश ने की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश

जल जीवन हरियाली की समीक्षा बैठक के बाद सीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक की. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने 2019 में बाढ़ के आलोक में किए गए कार्य को सीएम को बताया.

पटना
पटना

By

Published : Jan 23, 2020, 10:58 PM IST

पटना: जल जीवन हरियाली अभियान सीएम नीतीश कुमार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसको लेकर उन्होंने कई विभाग के मंत्री और प्रदेश के आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए.

राजधानी के एक अणे मार्ग स्थित आवास पर सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर बैठक हुई. इस अभियान के तहत हुए विकास कार्य को लेकर सीएम ने अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने विकास कार्य के संबंध में सीएम को जानकारी दी.

अधिकारियों के साथ सीएम

'50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य'
सीएम नीतीश कुमार ने बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश दिए. फसल अवशेष प्रबंधन के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य करने के साथ किसानों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए. साथ ही हरियाली मिशन के तहत लगाए पेड़ों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने की भी बात कही. सीएम ने कहा कि 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन इससे ज्यादा पौधे लगाने की जरूरत है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: पटना में 25 हजार की क्षमता का बनेगा परीक्षा भवन, CM नीतीश कुमार ने दी हरी झंडी

आपदा प्रबंधन को लेकर की बैठक
जल जीवन हरियाली की समीक्षा बैठक के बाद सीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक की. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने 2019 में बाढ़ के आलोक में किए गए कार्य को सीएम को बताया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों को मदद के लिए हम लोगों को हमेशा तत्पर रहना चाहिए. इनपुट सब्सिडी की राशि लोगों को जल्द से जल्द वितरित करने का भी सीएम ने निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details