पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऊर्जा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास संकल्प से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री यह समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसमें विभाग के मंत्री विजेंद्र यादव और सभी आला अधिकारी भी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना काल में नीतीश सरकार के सामने बाढ़ से बचाव कार्य की मुश्किल चुनौती
बैठक में कई मंत्री मौजूद
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री पहले की योजनाओं की स्थिति, आगे की योजना, स्मार्ट मीटर, सात निश्चय योजना के तहत हर खेत को सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए अलग फीडर की व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार के पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया के निधन पर सीएम ने जताया शोक, एक दिन का राजकीय शोक
ऊर्जा स्रोतों पर बैठक में चर्चा
बिहार के लोगों को गुणवत्तापूर्ण बिजली मुहैया हो, इसके लिए वर्तमान में बिजली उत्पादन की स्थिति के साथ ऊर्जा स्रोतों पर भी बैठक में चर्चा हो रही है.