मुजफ्फरपुर: बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर प्रचार जैसे-जैसे जोर पकड़ रहा है, आरोप-प्रत्यारोप के तीर भी उतने ही तीखे हो रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा के दौरान तेजस्वी के थकने वाले बयान को लेकर पलटवार किया. सीएम ने कहा कि वो खुद बताएं कि दिल्ली में क्या करने जाते हैं.
नीतीश कुमार ने पूछा कि पहले तेजस्वी यादव बताएं कि वह कोरोना लॉकडाउन के दौरान कहां थे. कहां भाग गए थे. उस दौरान कहां भागे रहते थे. दिल्ली में किसके यहां रहते थे. कोई नहीं जानता है. सबको बताइए. कहीं किसी को मालूम है कि किसके यहां रहते थे?
तेजस्वी का नाम लिए बगैर नीतीश कुमार ने कहा कि कोई माता-पिता की जगह लेने की कोशिश कर रहा है. कल मौका तो मिला था, क्या किया. किस चीज का ज्ञान है. किस चीज का अनुभव है और हम लोगों ने केंद्र में रहकर काम किया और जब यहां आप लोगों ने मौका दिया तो यहां काम कर रहे हैं.