पटनाः बाढ़ (Baadh) से हमारा काफी लगाव रहा है. लेकिन संसदीय क्षेत्र खत्म हो गया. समझिए हमें कितना दुख हुआ होगा? इसके बाद हमने सोच ही लिया कि अब चुनाव नहीं लड़ेंगे. सीएम नीतीश ने कहा कि हम बाढ़ को कैसे भुलेंगे. हम यहां से पांच बार सांसद रहे हैं. पहली बार जीतने के बाद ही केंद्र में राज्य मंत्री बने. हम कैसे इस इलाके को भूल सकते हैं. हम जीवन भर बाढ़ को नहीं भूलेंगे. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शनिवार को अपने पुराने दिनों को याद किया. मौका था बाढ़ के सामुदायिक भवन के वर्चुअली उद्घाटन का.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार की अपील- सचेत रहें, कोरोना से अभी नहीं मिली है मुक्ति
सीएम नीतीश ने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा कि पहले जब हम इस इलाके से सांसद थे, तो हम हमेशा क्षेत्र में घूमते थे. एक-एक दिन 12-12 किमी तक पैदल चलते थे. एक दिन तो 16 किमी तक पैदल चले. नीतीश कुमार ने कहा कि हम इस इलाके के विकास को लेकर कृत संकल्पित हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुंगेर के सांसद ललन सिंह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.