पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी. मुख्यमंत्री से जब इस मसले पर पूछा गया तो उन्होंने बस इतना कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.
क्या है मामला?
बुधवार को दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई थी. बैठक के बाद जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा था कि अगर संसद में संख्या बल के अनुपात में जगह मिले तो जेडीयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए तैयार है. इस बयान के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई थी. लगातार विपक्ष के लोग जनता दल यूनाइटेड पर निशाना साध रहे थे.