बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फ्री वैक्सीन देने के PM के फैसले का CM ने किया स्वागत, उपयोगी एवं सराहनीय फैसला बताया - @NitishKumar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना टीका सभी लोगों को 21 जून से मुफ्त लगाने के फैसले का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत किया है.

nitish kumar praised pm
nitish kumar praised pm

By

Published : Jun 7, 2021, 7:32 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 8:13 PM IST

पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मुफ्त वैक्सीन (Covid Vaccine) और दीपावली तक गरीबों को मुफ्त अनाज देने की घोषणा का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने स्वागत किया है. सीएम ने ट्वीट (@NitishKumar) कर इसे उपयोगी और सराहनीय फैसला बताया है.

यह भी पढ़ें-कोरोना टीका सभी लोगों को 21 जून से मुफ्त, टीकाकरण केंद्र की जिम्मेदारी : पीएम मोदी

सीएम ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री ने लगातार दो ट्वीट कर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कोरोना से जंग जीतने में इसे महत्वपूर्ण फैसला बताया. मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा है कि

'पूर्व से केन्द्र सरकार द्वारा 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के टीकाकरण हेतु मुफ्त में टीका राज्यों को दिया जा रहा है. अब मा. प्रधानमंत्री द्वारा 18 वर्ष से अधिक एवं 45 वर्ष से कम आयु वर्ग के सभी लोगों के टीकाकरण हेतु राज्य सरकारों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराने एवं पिछले साल की तरह.'

पीएम को सीएम ने दिया धन्यवाद
सीएम ने ट्वीट के जरिये पीएम के फैसले की सराहना की. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीवाली तक बढ़ाकर सभी राशन कार्डधारियों को मुफ्त राशन देने का फैसला उपयोगी एवं सराहनीय है. इसके लिए मा. प्रधानमंत्री को धन्यवाद. यह कोरोना से जंग जीतने में मददगार होगा.

'सभी को अब मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी जो स्वागत योग्य है. एनडीए सरकार की प्राथमिकता रही है कि कोरोना काल में कैसे लोगों को अधिक से अधिक राहत पहुंचाई जाए और आज प्रधानमंत्री ने मुफ्त वैक्सीन के साथ गरीबों को मुफ्त अनाज दीपावली तक देने का जो ऐलान किया है और अन्य जो घोषणाएं की हैं उसका असर होगा. बिहार में तो पहले से ही लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जा रही है.'- अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता

Last Updated : Jun 7, 2021, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details