पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विधानसभा और विधान परिषद में जनसंख्या नियंत्रण और महिला शिक्षा को लेकर की गई टिप्पणी पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के बाद भी विरोध जारी है. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले नीतीश कुमार को स्वेच्छा से त्यागपत्र दे देना चाहिए. मुख्यमंत्री के बयान पर तेजस्वी यादव ने सफाई दी थी. उस पर भी सुशील मोदी ने तेजस्वी से सवाल पूछा कि क्या सदन सेक्स एजुकेशन की जगह है.
अब "अगर-मगर " लगाकर सफाई देने से काम नहीं चलेगा. उनके शब्दों से बिहार शर्मसार हुआ. वे 18 साल से मुख्यमंत्री हैं और अब वाणी-विचार पर उनका नियंत्रण शिथिल पड़ गया है. पहले भी वे महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं.- सुशील मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री
सीएम के बयान से महिलाएं आहत हैंः सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान का बचाव करने वाले तेजस्वी यादव बतायें कि क्या उनके माता-पिता अपनी बेटियों और नाती-नातिन के साथ बैठकर नीतीश कुमार का "सेक्स एजुकेशन" वाला वीडियो सुन सकते हैं. मोदी ने कहा कि विधानमंडल का गरिमापूर्ण मंच ना यौन-शिक्षा के लिए है और ना ही मुख्यमंत्री इसके एक्सपर्ट हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान से आहत और अपमानित महिलाएं अगले चुनाव में इसकी सजा सुनाएंगी. माफ नहीं करेंगी.
सदन में क्या कहा था नीतीश ने: सीएम नीतीश कुमार जनसंख्या नियंत्रण और महिला एजुकेशन को लेकर अपनी बात रख रहे थे. नीतीश ने कहा था कि "जब शादी होती है तो पुरुष रोज रात में.. उसी में बच्चा पैदा हो जाता है. लेकिन जब लड़की पढ़ी होगी तब कहेगी... नीतीश के इस बयान के बाद विपक्ष उग्र है. नीतीश के इस बयान को तेजस्वी यादव ने सेक्स एजुकेशन के रूप में लेने की नसीहत दी थी.
ये भी पढ़ेंः Rabri Devi : 'गलती से नीतीश के मुंह से निकल गया', बेटे तेजस्वी के बाद मां राबड़ी ने किया नीतीश का बचाव