पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर बिहार में राजनीतिक माहौल तैयार हो रहा है. दशहरा में भी राजनीतिक तल्खियां सामने आयी. रावण वध को लेकर जदयू और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर एनिमेशन के माध्यम से निशाना साधा. नीरज कुमार की ओर से नीतीश कुमार को टाइमर बम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण बता कर समाप्त करने का एनीमेशन भी दिखाया गया.
इसे भी पढ़ेंः JDU Animation Video: 'बिहार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश आत्मघाती बम..' JDU के एनिमेटेड वीडियो पर BJP का पलटवार
सम्राट चौधरी की तरफ से शुरुआतः बीजेपी इस मुद्दे पर निशाना साध रही है तो वहीं जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि इसकी शुरुआत सम्राट चौधरी की तरफ से हुई है. नीरज कुमार की तरफ से भाजपा नेताओं के बयान पर चुनौती दी जा रही है. बिहार 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कार्टून और एनीमेशन से एक दूसरे पर हमला शुरू है और राजनीति गरमाने लगा है.
"सम्राट चौधरी की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आपत्तिजनक कार्टून जारी किया गया, तब मैंने उसका जवाब दिया. फर्जी पगड़ीधारी, फर्जी सनातनी हैं ये लोग. यदि अलकायदा और लश्कर ए तैयबा की सोच वाली कह रहे हैं तो गृह मंत्री कायर हैं क्या. गिरफ्तार कर लें."- नीरज कुमार, प्रवक्ता, जदयू