पटना:आज संपूर्ण क्रांति दिवस(Sampoorna Kranti Diwas) पर देश लोकनायक जयप्रकाश नारायण (Lok Nayak Jayaprakash Narayan) को याद कर रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) ने भी पटना के गांधी मैदान स्थित जेपी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि आज के दिन संपूर्ण क्रांति दिवस के रूप में हम लोगों ने मनाना शुरू किया था. जेपी ने आज ही के दिन गांधी मैदान में मीटिंग की थी. हम सभी लोग उनके साथ थे.
ये भी पढ़ें: अब तक क्यों नहीं बन पाया जेपी के सपनों का बिहार, क्या संपूर्ण क्रांति पार्ट टू की फिर है दरकार?
नीतीश कुमार ने लोकनायक को किया याद:नीतीश कुमार ने जेपी को याद करते हुए कहा कि सब कुछ याद है. कैसे जेपी ने देश में संपूर्ण क्रांति का आह्वान किया था और इसलिए हम लोगों ने आज ही के दिन इसे उत्सव के रूप में मनाने और उनके मूर्ति पर माल्यार्पण करने का निर्णय लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 1974 में संपूर्ण क्रांति का उद्घोष हुआ था. नई पीढ़ी को भी याद रखना चाहिए. जानना चाहिए कि किस तरह लोकनायक ने देश में संपूर्ण क्रांति लाई थी.