बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370 पर JDU का यू-टर्न, कहा- हम समर्थन करते हैं

अनुच्छेद 370 पर जेडीयू के सीनियर नेता और पार्टी के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि जॉर्ज फर्नांडिस की आत्मा को कष्ट न हो इसलिए सदन में स्टैंड लिया.

नीतीश कुमार

By

Published : Aug 8, 2019, 12:54 PM IST

पटना: जनता दल (यूनाइटेड) ने बुधवार को यू-टर्न लेते हुए घोषणा की कि वह जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के केंद्र के कदम का समर्थन करते हैं. जद (यू), राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का एक प्रमुख घटक है. अनुच्छेद 370 के रद्द किए जाने का विरोध करने के बाद जद (यू) के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि जब कोई कानून प्रभावी हो जाता है तो यह देश का कानून हो जाता है और सभी को इसको स्वीकार करना चाहिए.

जेडीयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह सिंह ने कहा, 'हम अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने पर सरकार के साथ हैं.' सिंह को बिहार के मुख्यमंत्री व जद (यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है. उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यह बना रहेगा. सिंह ने यह भी बताया कि जद (यू) ने अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने का विरोध क्यों किया.

केसी त्यागी और वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ सीएम ( फाइल फोटो)

'जॉर्ज फर्नांडिस की आत्मा को कष्ट न हो इसलिए विरोध किया'
उन्होंने कहा, 'हमारे दिवंगत पार्टी नेता जॉर्ज फर्नाडिस ने विवादित मुद्दों पर भाजपा का समर्थन नहीं करने का फैसला किया था. जॉर्ज फर्नाडिस राजग के संयोजक थे. हमारा अनुच्छेद 370 से लगाव है और इसलिए इसको रद्द किए जाने का हमने विरोध किया, क्योंकि हम जॉर्ज फर्नाडिस की आत्मा को कष्ट नहीं पहुंचाना चाहते थे.'

सिंह ने आगे भी पार्टी नेताओं को पार्टी लाइन को ध्यान में रखते हुए इस मुद्दे पर बोलने को लेकर सावधानी बरतने को कहा. दो दिन पहले पार्टी के एक नेता ने नीतीश से जद (यू) के अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने का विरोध करने पर पुनर्विचार करने को कहा.

सीएम नीतीश कुमार ( फाइल फोटो)

जेडीयू ने संसद में किया था विरोध
बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने अनुच्छेद 370 का पहले विरोध किया था. दोनों सदनों से पार्टी के सांसद वॉकआउट किया था. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के प्रस्ताव की घोषणा व राज्य को दो हिस्सों में बांटने व जम्मू एवं कश्मीर व लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के लिए प्रस्ताव लाए जाने के बाद वरिष्ठ जेडीयू नेता के सी त्यागी ने कहा था कि पार्टी रद्द किए जाने का विरोध करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details