बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार ने किया लोक संवाद, मीडिया को रखा दूर - lok samvad in patna

नीतीश कुमार लोक संवाद में लोगों से सुझाव लिया. भागलपुर, छपरा सहित कई स्थानों से लोग सुझाव देने पहुंचे. भागलपुर से आए जीवन जागृति सोसायटी के कुमार गौरव ने सुझाव दिया कि भवन में आग लगने के समय किस तरह के सुरक्षा उपाय किए जाएं.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : Jan 27, 2020, 1:49 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया और लोगों को सुझाव देने के लिए बुलाया. सीएम ने एक-एक कर लोगों से सुझाव भी ली लेकिन इस बार लोक संवाद कार्यक्रम से मीडिया को दूर रखा गया है.

नीतीश कुमार लोक संवाद में लोगों से सुझाव लिया. भागलपुर, छपरा सहित कई स्थानों से लोग सुझाव देने पहुंचे. भागलपुर से आए जीवन जागृति सोसायटी के कुमार गौरव ने सुझाव दिया कि भवन में आग लगने के समय किस तरह के सुरक्षा उपाय किए जाएं. हालांकि गौरव का लाया हुआ उपकरण को अंदर जाने नहीं दिया गया. वहीं, छपरा के सौरभ शुक्ला ने भी मुख्यमंत्री को वैकेंसी से संबंधित सुझाव दिया और ऐसे ही एक-एक कर सभी का सुझाव सीएम ने लिया. जानकारी के मुताबिक 11 लोगों ने अपना सुझाव सीएम को दिया है.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

लोक संवाद से मीडिया दूर
लंबे समय बाद हो रहे लोक संवाद के बावजूद मुख्यमंत्री ने मीडिया से दूरी बना ली है. हालांकि ऐसे महीने के तीन सोमवार को ही लोक संवाद आयोजित होता रहा है और उसमें मीडिया का प्रवेश रहा है. यह महीने का अंतिम सोमवार है, उसके बावजूद मुख्यमंत्री की ओर से लोक संवाद का आयोजन किया गया है और मीडिया को प्रवेश नहीं दिया गया. हालांकि मीडिया से दूरी बनाने के पीछे वजह प्रशांत किशोर के लगातार ट्वीट और राजनीतिक परिस्थितियों को माना जा रहा है. बता दें कि इस लोक संवाद कार्यक्रम में बिहार सरकार के कई मंत्री सहित कई आलाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details