बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ममता Vs CBI विवाद पर बोले नीतीश- चुनाव के लिए माहौल तैयार किया जा रहा

नीतीश कुमार ने ममता सरकार पर वार किया है. देश और संविधान की चिंता नहीं है. यह चुनाव के लिए माहौल तैयार किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.

By

Published : Feb 4, 2019, 1:35 PM IST

पटना: पश्चिम बंगाल में जिस तरह से सीबीआई और सरकार आमने सामने है. उसपर देशभर से राजनीतिक प्रतिक्रियाएं मिल रही है. जहां एक ओर ममता बनर्जी को विपक्षियों का साथ मिला है वहीं सत्ता पक्ष लगातार हमला कर रहा है.
एनडीए की सहयोगी पार्टी जदयू के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ममता सरकार पर वार किया है. उन्होंने इस घटना की निंदा की है. नीतीश कुमार ने कहा कि अभी चुनावी मौसम है, इसलिए इस तरह की घटनाएं हो रही है. किसी को देश और संविधान की चिंता नहीं है. यह चुनाव के लिए माहौल तैयार किया जा रहा है.
नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ दिनों मे ही चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेंगे. इसके बाद आचार संहिता लागू हो जाएगी. ऐसे में इस तरह की घटना आम बात है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.

बता दें कि रविवार को शारदा चिट फंड घोटाला मामले में एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई. यहां सीबीआई की टीम कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर पूछताछ करने पहुंची थी मगर देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी सीबीआई के अधिकारियों को ना सिर्फ जांच करने से रोक गया बल्कि उन्हें हिरासत में ले लिया गया. हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. अभी ममता बनर्जी धरना पर बैठी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details