पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar Delhi Visit) मिशन 2024 (Nitish Kumar Mission 2024) को लेकर अब दिल्ली में बैठक करने वाले हैं. सीएम पटना एयरपोर्ट से चार्टर विमान से दिल्ली रवाना हुए हैं. उनके साथ जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री संजय झा और अशोक चौधरी भी दिल्ली गए हैं. आज शाम दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनकी मुलाकात होगी. इससे पहले उन्होंने पटना में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से भेंट की थी. राबड़ी आवास से बाहर निकलकर उन्होंने कहा कि हमलोगों की आपस में राय एक ही रहती है. इसलिए बातचीत होती रहनी चाहिए. दिल्ली से लौटकर जब आएंगे, तब पत्रकारों से विस्तार से बात करेंगे.
ये भी पढ़ें-'2024 का PM कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो', जेडीयू दफ्तर में लगे नारे
दिल्ली में किन नेताओं से मिलेंगे नीतीश?: संभावना है कि आज शाम नीतीश कुमार और राहुल गांधी की मुलाकात होगी. पहले उनकी मुलाकात सोनिया गांधी से होनी थी लेकिन मां के निधन के कारण कांग्रेस अध्यक्ष देश से बाहर हैं. 6 सितंबर को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से उनकी मुलाकात होगी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव और एनसीपी चीफ शरद पवार से भी उनकी मुलाकात हो सकती है. वहीं, 7 सितंबर को सीएम राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मिलेंगे. तेलगांना के मुख्यमंत्री केसीआर पटना जाकर नीतीश कुमार मिल चुके हैं.