पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार लगातार छठे दिन प्रदेश कार्यालय पहुंचे. कार्यालय में बने कर्पूरी सभागार में शविवार को भी नीतीश कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव से संबंधित टिप्स भी दिए. जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बने अशोक चौधरी भी इस मौके पर मौजूद रहे.
लगातार छठे दिन पार्टी कार्यालय पहुंचे नीतीश कुमार, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात - बिहार में चुनाव
जेडीयू कार्यालय में रोजना भारी संख्या में कार्यकर्ता टिकट की चाह में पहुंच रहे हैं. कार्यकर्ता अपना बायोडाटा जमा करा रहे हैं. पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार लगातार अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर प्रत्याशियों के बारे में जानकारी ले रहे हैं.
दरअसल अपने नेताओं को टिकट दिलाने के लिए सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता अलग-अलग जिलों से हर एक दिन पटना पहुंच रहे हैं और नीतीश कुमार से मुलाकात कर अपने नेता को टिकट देने की मांग कर रहे हैं. कुछ नाराज कार्यकर्ता भी पहुंच रहे हैं. जो मौजूदा विधायक को टिकट नहीं देने की मांग कर रहे हैं. नीतीश कुमार से मुलाकात करने वालों में कुछ कार्यकर्ता खुद के लिए टिकट मांग रहे हैं. हालांकि एनडीए में फिलहाल सीटों बंटवारा नहीं हो पाया है.
चुनाव को लेकर बैठकों का दौर
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियों में बैठकों का दौर चल रहा है. एनडीए और महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है. इसे लेकर अटकलें लगाई जा रही है.