पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिशन 2024 के दौरान अपने मुंबई यात्रा के दौरान बुधवार को एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात (Nitish Kumar Meets Sharad Pawar) की. करीब 40 मिनट तक चली मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने मीडिया से भी बात की. इस दौरान जब पत्रकारों ने नीतीश कुमार कुमार से पूछा कि प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा? उन्होंने कहा कि, गठबंधन बनेगा, नामकरण होगा और 'चेहरा' भी होगा, इंतजार कीजिए.
ये भी पढ़ें: Opposition Unity: 'चुनाव आते ही PM बनने का कीड़ा काट लेता है..' नीतीश की विपक्षी एकता की मुहिम पर BJP का हमला
शरद पवार से मिले नीतीश कुमार : मुंबई दौरे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ मुलाकात करने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, आज हमारी अच्छी मुलाकात हुई है. देश का आज जो माहौल है वो सब देखने के बाद देश की प्रजातंत्र को बचाने के लिए हमें मिलकर काम (Opposition Unity) करने की आवश्यकता है और हम इसका समर्थन करते हैं.
''बीजेपी जो कर रही है वह देशहित में नहीं है. बात तो सबके साथ और विकास की कही गई थी लेकिन हो इसका बिलकुल उल्टा रहा है. हम लोग देश और लोकतंत्र के हित में मिलकर काम करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपीए में सभी के हित में बात और काम होंगे.''- नीतीश कुमार मुख्यमंत्री, बिहार
विपक्षी गठबंधन के अध्यक्ष होंगे शरद पवार? : वहीं जब नीतीश कुमार से पूछा गया कि क्या शरद पवार विपक्षी गठबंधन के अध्यक्ष होंगे?. इस सवाल पर नीतीश ने कहा कि इनको (शरद पवार) पूरे देश के लिए काम करना है. एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि विपक्षी एकता को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुए. गठबंधन का 'चेहरा' कौन होगा इस सवाल पर पवार ने कहा कि यह बाद में देखा जाएगा.
''देश में बीजेपी जो कर रही है वो देश के हित में नहीं है इसलिए हम चाहते हैं कि सभी विपक्षी दल एक साथ हो इसके लिए हमने आज बातचीत की और सभी दलों से भी बातचीत हुई है, सबकी सहमति हो रही है. हम सब एक साथ बैठकर निर्णय लेंगे. आज बहुत अच्छी चर्चा हुई और अब देश के हित में सब कुछ होने जा रहा है.''- शरद पवार, एनसीपी प्रमुख