नयी दिल्ली:बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. यह शिष्टाचार मुलाकात थी. नीतीश कुमार 20 मिनट तक राष्ट्रपति भवन में रामनाथ कोविंद से मिले.
राष्ट्रपति कोविंद से नीतीश कुमार ने की शिष्टाचार मुलाकात
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार अपने दिल्ली आवास पर पहुंचे. कुछ देर रुकने के बाद वहां से पटना के लिए एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.
नीतीश कुमार मुलाकात के बाद अपने दिल्ली आवास पर पहुंचे. कुछ देर रुकने के बाद वहां से एयरपोर्ट रवाना हो गए. नीतीश कुमार दो दिनों से दिल्ली में थे. आज वह पटना पहुंचे हैं. 14 जून की रात में वह दिल्ली आए थे. 15 जून को दिल्ली में वह नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए.
इसके अलावा रविवार को नीतीश कुमार ने अपने दिल्ली आवास पर झारखंड जदयू के नेताओं के साथ बैठक की. जिसमें निर्णय लिया गया कि झारखंड में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू सभी 81 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. वहीं नीतीश कुमार ने रविवार को दिल्ली में जदयू दिल्ली के नेताओं के साथ भी बैठक की. जिसमें निर्णय लिया गया था कि जदयू दिल्ली विधानसभा चुनाव में अकेली उतरेगी.